वीसी व महिला का आडियो वायरल करने वाले को छात्रनेता ने दबाव बनाने का आरोप लगाया

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी हांगलू का महिला के साथ मामला सामने लाने वाले छात्रनेता अविनाश दुबे ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एसटीएफ द्वारा उन्हें लगातार मुकदमा दर्ज करने के साथ जांच में चार्जशीट दाखिल कर जेल भेजने की बात कही जा रही है। इसे लेकर छात्र संघर्ष मोर्चा के अधिवक्ता कौशलेष कुमार सिंह ने एसटीएफ के स्थानीय अधिकारियों से कई सवालों का जवाब मांगा है।

मांगा है कई सवालों का जवाब

छात्र संघर्ष मोर्चा के अधिवक्ता कौशलेष कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से स्थानीय एसटीएफ इकाई से कई सवाल किए हैं। अधिवक्ता ने पूछा है कि एसटीएफ के पास ऐसी कौन सी एफआईआर है, जिसकी जांच वे कर रहे हैं। उनके द्वारा यह भी कहा जा कि कई छात्रों की जांच है। जांच के बाद चार्जशीट दाखिल करने की बात कही जा रही है। अधिवक्ता ने बताया है कि इस प्रकिया के लिए धारा 154 सीआरपीसी के तहत थाने में एफआईआर का प्राविधान है।