नई दिल्ली (पीटीआई)। मार्च में व्हाट्सएप ने यूजर से प्राप्त शिकायतों के आधार व वायलेशन को रोकने के लिए 18.05 लाख भारतीय के एकाउंट को बैन कर दिया है। पिछले साल लागू हुए नए आईटी नियम के तहत सभी कंपनियों को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट को पब्लिश करना होता है, जिसमें उन्‍हे प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई का विवरण करना होता है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 1 से 31 मार्च, 2022 के बीच व्हाट्सएप द्वारा 18.05 लाख भारतीय खातों को व्हाट्सएप का दुरुपयोग करने के कारण प्रतिबंधित किया गया था, जिसमें यूजर से प्राप्त निगेटिव फीडबैक के लिए आगे की कार्रवाई भी शामिल है। एक भारतीय एकाउंट की पहचान +91 फोन नंबर के जरिए की जाती है।
फरवरी में 14.26 लाख भारतीय एकाउंट किए थे बैन
व्हाट्सएप के स्पोकेनपर्सन ने कहा कि यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर की शिकायतों का विवरण और व्हाट्सएप द्वारा की गई संबंधित कार्रवाई के साथ-साथ हमारे प्लेटफॉर्म पर दुरुपयोग से निपटने के लिए व्हाट्सएप की ओन प्रिवेंटिंग एक्शन भी शामिल होते हैं। जैसा कि लेटेस्ट कंपनी रिपोर्ट में दर्ज किया गया है। उन्‍होनें आगे बताया कि मार्च में व्हाट्सएप ने 1.8 मिलियन से अधिक एकाउंट को बैन कर दिया है। साथ ही बताया कि मेटा ओनेड मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने फरवरी के दौरान 14.26 लाख भारतीय एकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Business News inextlive from Business News Desk