सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस) व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करके उनकी सूची में संपर्क जोड़ना आसान हो जाएगा। व्हाट्सएप बीटा को ट्रैक करने वाली एक फैन वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, QR कोड स्कैनिंग को सबसे पहले iOS बीटा में पेश किया गया था और अब ऐप को एंड्रॉइड बीटा के लिए तैयार किया जा रहा है। यह फीचर ऐप के 2.20.171 वर्जन में उपलब्ध है। एंड्रॉइड बीटा यूजर्स नेम के सामने ऊपर तरफ दाईं ओर ऐप के सेटिंग सेक्शन में अपने खुद का कस्टम क्यूआर कोड पा सकेंगे।

कुछ ही दिनों में सबके लिए उपलब्ध होगा यह फीचर

जिन उपयोगकर्ताओं ने फीचर को इनेबल किया है, वे अपना स्वयं का क्यूआर कोड दूसरों को दिखा सकेंगे और अन्य व्हाट्सएप अकाउंट के कोड स्कैन कर सकेंगे। बीटा नोट्स में बताया गया है कि यदि उपयोगकर्ता अब किसी और के साथ अपना नंबर साझा नहीं करने का निर्णय लेते हैं, तो QR कोड रद्द किया जा सकता है। फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन यह अगले कुछ दिनों में पेश किया जा सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk