यह हैं नए फीचर्स
इसमें कस्टम नोटिफिकेशन का फीचर्स अपडेट किया गया है जिसमें कि सेटिंग बॉक्स में जाकर आप म्यूट चैट के साथ-साथ नए कस्टम नोटिफिकेशन ऑप्शन भी एक्सेस कर सकते हैं। इसमें यूजर्स टोन ऑप्शन, वाइब्रेशन लेंथ और अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें mark as unread फीचर्स भी एड किया गया है। जिसे किसी भी कनवर्जेशन पर टैप या होल्ड द्वारा यूज किया जा सकता है। हालांकि यहां यह ध्यान रखना होगा कि यह फीचर्स सेंडर के पास स्विच नहीं होगा। यानी कि जो भी चेंज होंगे वह रिसीवर एंड पर होंगे। वहीं कंपनी ने वॉयस कॉलिंग के लिए लो-डाटा यूजेस ऑप्शन भी शुरु किया है।  

भारत में अभी नहीं
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने बुधवार को एंड्रायड यूजर्स के लिए अपडेट रिलीज कर दिया है। इस अपडेशन के साथ ही यूजर्स कई नए फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने version v2.12.189 to v2.12.194. पर ही अपडेशन की सुविधा दी है। लेकिन इंडियन यूजर्स अभी इसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे क्योंकि भारत में जो लेटेस्ट वर्जन v2.12.176 है, वह काफी पीछे है। ऐसे में भारतीयों को इन फीचर्स के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk