नई दिल्ली (आईएएनएस)। चर्चित मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप में नया बदलाव होने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा की है, कि एप में कुछ नए इमोजी जोड़े जाएंगे जो चैट को और मजेदार बना देंगे। साथ ही एक ही ग्रुप वाॅयस काॅल में 32 लोगों को जोड़ने की अनुमति होगी। इसके अलावा एक और बड़ा चेंज होने जा रहा है जिसके तहत फाइल शेयरिंग की लिमिट बढ़ा दी जाएगी। अभी तक 100 एमबी तक फाइल शेयर की जा सकती है मगर इसे बढ़ाकर 2जीबी तक कर दिया जाएगा।

एक-दो हफ्ते में आ जाएंगे नए फीचर्स
हमें यह एलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि व्हाट्सएप में नए रिएक्शन आ रहे हैं जिसके तहत नए-नए तरह के इमोजी और स्किन टोन मिलेंगे। हम वन टैप वाॅयस काॅलिंग में लोगों की संख्या को 32 तक बढ़ा रहे हैं। इससे लोग चैटिंग के बजाए सीधे बात कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप एडमिन ग्रुप में आए किसी भी तरह के आपत्तिजनक मैसेज को हटा सकता है। ये सभी नए फीचर अगले एक-दो हफ्ते में यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए उन्हें अपने एप्लीकेशन को अपडेट करना होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk