नई दिल्ली (पीटीआई)। व्हाट्सएप ने अपनी सर्विस और प्राइवेसी पाॅलिसी में नया अपडेट किया है। यह पाॅलिसी सभी को स्वीकार करनी होगी नहीं तो आपका व्हाट्सएप एकाउंट बंद हो जाएगा। कंपनी ने बदलाव को लेकर यूजर्स के पास मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। इसे 8 फरवरी 2021 तक हर हाल में सभी यूजर्स को एसेप्ट करना होगा। यह सभी के लिए अनिवार्य है। कंपनी ने इस पाॅलिसी को नजरअंदाज करने या मना करने का कोई विकल्प नहीं दिया है।

जानें पाॅलिसी में क्या हुआ बदलाव
एक व्हाट्सएप प्रवक्ता ने कहा, "जैसा कि हमने पहले अक्टूबर 2020 में व्हाट्सएप बिजनेस की बात की है, छोटे व्यवसायों को बेहतर ढंग से सक्षम करने के लिए, हम अपनी सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति को अपडेट कर रहे हैं।' प्रवक्ता ने कहा कि सर्विस और प्राइवेसी पाॅलिसी की शर्तों में अतिरिक्त जानकारी शामिल है कि कंपनी यूजर्स डेटा को कैसे संभालती है। वह कहते हैं, 'हमारी अपडेट की गई शर्तें और गोपनीयता नीति इस बारे में अधिक जानकारी प्रदान करती है कि हम आपके डेटा को कैसे मैनेज करते हैं।'

भारत के यूजर्स दें ध्यान
आखिरी बार व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को 2016 में अपडेट किया था। व्हाट्सएप अपने 400 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ भारत के सबसे बड़े बाजारों में गिना जाता है। भारत में हर दिन 175 मिलियन से अधिक लोग व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर मैसेज भेजते हैं और 40 मिलियन से अधिक लोग हर महीने एक व्यापार सूची देखते हैं - जिसमें भारत में 3 मिलियन से अधिक शामिल हैं। अपनी प्राइवेसी पाॅलिसी में, व्हाट्सएप ने कहा कि वह अपनी सेवाओं को संचालित करने, प्रदान करने, सुधारने, समझने, में मदद करने के लिए थर्ड पार्टी सेवा प्रदाताओं और अन्य फेसबुक कंपनियों के साथ काम करता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk