वेब वर्जन में मिलेगा एडिट ऑप्शन
फेसबुक द्वारा खरीदी गई व्हॉट्सएप अब वेबवर्जन में नए फीचर्स लेकर आई है। यह फीचर्स मोबाइल वर्जन के लिए पहले से उपलब्ध थे और यूजर्स इसको आसानी से एक्सेस कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने अब वेब यूजर्स के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। गौरतलब है कि व्हॉट्सएप समय-समय पर नए वर्जन उतारता रहता है, हाल ही में कंपनी ने वॉयस कॉलिंग की सुविधा देकर एंड्रायड यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया था।

क्या-क्या जुड़े नए फीचर्स

व्हॉट्सएप वेब के इस अपडेट वर्जन में आप प्रोफाइल फोटो और स्टेटस को आसानी से एडिट कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स फोटो एडिट ऑप्शन में जाकर इसे चेंज कर सकते हैं। वेब वर्जन में यह सुविधा पहले नहीं थी। इसके अलावा वन-टू-वन चैट को डिलीट करना हो, आर्काइव, म्यूट यहां तक कि ग्रुप से एक्िजट करना भी आसान हो गया है। यह सभी फंक्शन कांन्टैक्ट या ग्रुप इंफॉर्मेशन पैनल पर लगे रेड बटन के जरिए किया जा सकेगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk