-सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा सोमवार

-मई में भी तीन बार 47 तक पहुंच चुका है पारा

ALLAHABAD: गर्मी ने एक बार फिर जोरदार तरीके से पलटवार किया है। मंडे को इलाहाबाद का टेम्परेचर दोबारा शीर्ष पर पहुंच गया। हाल यह रहा कि यूपी में बांदा के साथ ही संगमनगरी में सबसे ज्यादा गर्मी रही। प्रदेश में बाकी के जिले इसके आसपास भी नहीं फटक सके। इलाहाबाद में सोमवार को रिकॉर्ड किया गया टेम्परेचर इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा है। इसने पिछले आठ सालों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेस के मुताबिक, आने वाले चार दिनों तक लोगों को गर्माहट से राहत नहीं मिलने वाली।

ब्8.फ् डिग्री सेल्यिस का है रिकॉर्ड

मंडे को सड़क पर निकलने वाले लोग गर्म हवा के थपेड़ों के आगे बेबस नजर आए। देर शाम तक लोग भयावह गर्मी से परेशान दिखे। इसने मई में पूरे माह पड़ी जबरदस्त गर्म की याद ताजा कर दी। इससे पहले ख्ब् मई को ब्7.7 डिग्री, ख्फ् मई को ब्7.फ् डिग्री और ख्ख् मई को ब्7.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। इलाहाबाद में पिछले दस सालों में दूसरी तीसरी बार सबसे अधिक गर्मी पड़ी है। साल ख्00भ् से ख्0क्ब् के बीच एक जून ख्0क्ख् को भी संगमनगरी में तापमान ब्7.8 डिग्री सेल्सियस था। इसके अलावा जून माह ख्0क्ब् में ब्8.फ् डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है।

इनसेट बॉक्स:::

यूपी के चुनिंदा शहरों का तापमान

डिग्री सेल्सियस में

---------------------

इलाहाबाद ब्7.8

बांदा ब्7.8

झांसी ब्म्.म्

सुल्तानपुर ब्म्.ब्

कानपुर ब्म्.ख्

आगरा ब्भ्.8

वाराणसी ब्भ्.म्

लखनऊ ब्भ्.भ्

फुर्सतगंज ब्भ्.0

अलीगढ़ ब्ब्.म्

हरदोई ब्ब्.भ्

बहराइच ब्ब्.ब्

बरेली ब्ब्.0

शाहजहांपुर ब्ब्.0

गोरखपुर ब्फ्.9

मुरादाबाद ब्फ्.0