कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। When and where to watch Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan live streaming onlineराम नगरी अयोध्या में राम मंदिर का भव्य भूमि पूजन समारोह 5 अगस्त को आयोजित होना है। इस खास अवसर पर राम जन्मभूमि क्षेत्र को केसरिया रंग से सजाया गया है। पूरा अयोध्या जगमगा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शरीक होंगे और मंदिर की आधारशिला रखेंगे। भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनाेहर जोशी वीडियो लिंक के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महंत नृत्य गोपाल दास समेत धार्मिक क्षेत्रों से भी कई वरिष्ठ मेहमान इसमें शरीक होंगे।


भूमि पूजन की लाइव स्ट्रीमिंग यहां की जाएगी
देश भर से बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक पल को सीधे देखना चाहते हैं। इसलिए इस भूमि पूजन की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। दूरदर्शन नेटवर्क इस मेगा इवेंट को विशेष रूप से कवर करेगा। रविवार को प्रसार भारती ने राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी थी। डीडी न्यूज लाइव और डीडी इंडिया लाइव पर 5 अगस्त को सुबह से अयोध्या में कार्यक्रमों का लगातार कवरेज शुरू हो जाएगा। वहीं 4 अगस्त की शाम को डीडी नेशनल और डीडी न्यूज लाइव पर दीपोत्सव की शाम 7 बजे से 8 बजे तक और उसके बाद सरयू नदी के तट से न्यूजनाइट का एक विशेष बाइलिंगुअल प्रसारण होगा।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Bhoomi Pujan पीतांबरी कुर्ता पहन अयोध्या पहुंचे पीएम, भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी में किया पूजन

National News inextlive from India News Desk