कानपुर (फीचर डेस्क)। अक्सर देखा गया है कि जब कोई एक्ट्रेस फिल्म प्रोडक्शन में उतरती हैं तो वह ट्रेडिशनल या यूं कहें कि मसाला फिल्मों से अलग सेंसेटिव, सीरियस और मिनिंगफुल स्टोरीज का सिलेक्शन करती हैं जो सीधे तौर पर ऑडियंस से कनेक्ट हो जाती हैं। और उन फिल्मों ने सिनेमा को एक नया आयाम दिया।

-ट्विंकल खन्ना, फिल्म पैडमैन
मिसाल के तौर पर ट्विंकल खन्ना को ही ले लीजिए। अक्षय कुमार कमर्शियल जोन के बेहद सक्सेजफुल स्टार हैं मगर जब उनकी बेटर हाफ ट्विंकल खन्ना ने फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने के बारे में सोचा तो उन्होंने एक सोशल इश्यू पर बनी फिल्म पैडमैन को सिलेक्ट किया। इस फिल्म के जरिए महिलाओं की माहवारी के दौरान स्वच्छता का जरूरी संदेश दिया गया।


-प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इज पिंक
प्रियंका चोपड़ा कमर्शियल सिनेमा की बेहद कामयाब एक्ट्रेस रही हैं। मगर प्रोड्यूसर बनने के बाद वह जिस तरह के टॉपिक्स का सिलेक्शन कर रही हैं, वो ट्रेडिशनल सिनेमा से हटकर हैं। फिल्म द स्काई इज पिंक इसकी मिसाल है, जो रियल लाइफ से इंस्पार्यड है। प्रियंका रीजनल लैंग्वेज की भी फिल्में प्रोड्यूज कर रही है। हाल ही में उन्हें एनवायरमेंट पर बनी भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा है काशी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है।

-दीपिका पादुकोण, फिल्म छपाक
इंडस्ट्री में सेक्सेजफुल एक्ट्रेसेज के रूप में एक दशक से ज्यादा समय गुजार चुकीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अब फिल्म प्रोडक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कम्पनी का नाम केए एंटरटेनमेंट रखा है, जिसकी फर्स्ट फिल्म मेघना गुलजार के डायरेक्टशन में बनीं फिल्म छपाक है। दीपिका ने अपने डेब्यू प्रोडक्शन के लिए एक एसिड अटैक सर्वायवर की बायोपिक को चुना और खुद इस मुश्किल कैरेक्टर को स्क्रीन पर प्ले करने की जिम्मेदारी भी उठाई।


-चित्रांगदा सिंह फिल्म सूरमा

अपने ऑन और ऑफस्क्रीन ग्लैमर के लिए फेमस एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह सूरमा जैसी बेहतरीन स्पोर्ट्स फिल्म लेकर आईं। हॉकी प्लेयर संदीप सिंह के जज्बे और लगन को दिखाने वाली यह एक इमोशनल फिल्म थी।


-अनुष्का शर्मा, फिल्म एनएच 10

अनुष्का शर्मा ने एनएच 10 से फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा। क्राइम थिलर पर बनी सिर्फ एक रात की यह स्टोरी विमेन इम्पावरमेंट की बेहतरीन मिसाल है।


-पूजा भट्ट फिल्म दुश्मन
थोड़ा और पीछे चले जाएं तो पूजा भट्ट ने जब बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी शुरू की तो दुश्मन जैसी फिल्म लेकर आईं। काजोल के डबल रोल वाली यह फिल्म अपने दौर की बेहतरीन रिवेंज ड्रामा है। इनके अलावा भी ऐसी तमाम मिसालें बॉलीवुड में मिल जाएंगी, जब एक्ट्रेसेज ने प्रोड्यूसर के रूप में मीनिंगफुल सिनेमा बनाकर सही मायनों में सिनेमा को रीडिफाइन किया है।

एक्ट्रेसेज की फिल्म कम्पनियों और डेब्यू प्रोडक्शंस के नाम-

-दीपिका पादुकोण- केए एंटरटेनमेंट- छपाक

-प्रियंका चोपड़ा- पर्पल पेबल पिक्चर्स- द स्काई इज पिंक, बम बम बोल रहा है काशी (भोजपुरी)

-अनुष्का शर्मा- क्लीन स्लेट फिल्म्स- एनएच 10

-माधुरी दीक्षित- आर एंड एम मूविंग पिक्चर्स- 15 ऑगस्ट (मराठी)

-लारा दत्ता- भीगी बसंती एंटरटेनमेंट- चलो दिल्ली

-चित्रांगदा सिंह- सीएस फिल्म्स- सूरमा

-ट्विंकल खन्ना- मिसेज फनी बोन्स मूवीज- पैडमैन

-पूजा भट्ट- पूजा भट्ट प्रोडक्शंस- दुश्मन

-दिया मिर्जा- बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट- लव ब्रेकअप्स जिंदगी

features@inext.co.in

'द लास्ट कलर' हुई ऑस्कर में नॉमिनेट, शेफ विकास खन्ना ने की है डायरेक्ट

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk