दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (एएनआई)। चार साल के एक पालतू कुत्ते 'टाइगर' ने जान पर खेलकर चीते के हमले से अपने मालकिन की जान बचा ली। अरुणा लामा अपने घर में थी कि तभी एक चीता ने उस पर हमला कर दिया। घर में मौजूद पालतू कुत्ते टाइगर की तत्परता से अरुणा की जान बच गई। अरुणा की बेटी समृति ने कहा कि जब उनकी मां अपने घर के निचले हिस्से में कुछ कर रही थी कि उन्हें एक जोड़ी आंखें चमकती दिखीं, तभी चीते ने उन पर हमला कर दिया लेकिन टाइगर ने उन्हें बचा लिया। यह घटना दार्जिलिंग से 16 किलोमीटर दूर सोनाडा की है।



लगाए गए कैमरे, वन विभाग देगा मुआवजा!
58 साल की अरुणा को सिर और आंखों के पास चोटें आईं हैं। उन्हें 20 टांके लगाए गए हैं। उन्हें खरोंचें भी आईं हैं। अरुणा का अभी दार्जिलिंग सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस घर में यह घटना हुई है हम वहां कैमरा लगा रहे हैं। हो सकता है उस इलाके में एक से अधिक चीते हों। हम वन विभाग से पीड़िता को मुआवजा दिलाने के लिए कहेंगे। मवेशियों के शिकार के चक्कर में जंगली जानवरों का गांव में घुस आना आम बात है।

 

National News inextlive from India News Desk