कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी देश से जुड़े बड़े फैसले लेते हैं तो वह जनता से समर्थन और सहयोग करने के लिए उसका अनमोल समय मांगते हैं। कोरोना वायरस से लड़ रहे देश में आज फिर उन्होंने देश वासियों से वीडियो मैसेज शेयर का उनका कीमती समय मांगा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल रविवार को एक बार फिर पूरे देश को सहयोग करना होगा। सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट दीया जलाएं। हालांकि इस दाैरान सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस रखने की अपील की है।

लाॅकडाउन में पीएम ने मांगा कुछ सप्ताह का समय

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीती 24 मार्च की रात को देश को संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने कहा था कि देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में इसके कहर को रोकने के लिए देश में लाॅकडाउन किया जाना है। इस दाैरान जनता से उससे कुछ हफ्ते का समय मांगा था। पीएम ने कहा था कि देश वासियो के अगले कुछ सप्ताह सहयोग से लाॅकडाउन करके कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।

जनता कर्फ्यू में मांगा था शाम 5 बजे 5 मिनट का समय

इससे पहले पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू पर लोगों से समय देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था देश इस समय कोरोना जैसे संकट से जूझ रहा है। ऐसे में 22 मार्च की शाम को 5 बजे हमें उन लाखों लोगों का अभिवादन करना चाहिए जो हमारे लिए दिन रात अपने काम में जुटे हुए हैं। सभी अपने घर के दरवाजे, बालकनी, खिड़की पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली या थाली बजाएं।

नाेटबंदी के समय भी पीएम मोदी ने मांगा था टाइम

पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को शाम आठ बजे टीवी पर देशवासियों को संबोधित करते हुए1000 और 500 रुपये के नोट को तुरंत बंद करने का संदेश दिया था। इस दाैरान पीएम ने कहा था कि ये देश हित में लिया गया फैसला है। इसमें घबराने की जरूरत नही है। इतना ही नहीं पीएम ने देशवासियों से कुछ महीने का समय मांगा था। उन्होंने कहा था इस समय उनके सहयोग और समर्थन की जरूरत है।

National News inextlive from India News Desk