-एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी नंबर पर केवल कोरोना से जुड़ी शिकायतें हो रही हैं दर्ज

-कई इलाकों में ओवर रेटिंग की शिकायत से परेशान लोग नहीं कर पा रहे हैं शिकायत

PRAYAGRAJ: कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन यह भी सुनिश्चित करने में लगा है कि पब्लिक को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए भी सरकार लगातार व्यवस्था कर रही है। लोगों को ओवर रेटिंग से बचाने की तमाम कवायदों के बावजूद कुछ एरियाज में ओवर रेटिंग हो रही है। लेकिन लोगों को कोई ऐसा प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है, जिस पर वह अपनी पीड़ा बयां कर सकें। इस वजह से दुकानदारों की मनमानी जारी है।

कोरोना शिकायत ही दर्ज कर रहे कंट्रोल रूम

-एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से आम लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाकर 0532-2266098 व 0532-2266099 जारी किए गए हैं।

-यहां पर किसी भी प्रकार की ओवर रेटिंग समेत अन्य शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है।

-लेकिन इन नंबर पर कॉल करने पर सिर्फ कोरोना की शिकायत ही दर्ज कराने की बात कही जाती है।

-ऐसे में पब्लिक को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर जो दुकानदार ओवर रेटिंग कर रहे हैं, उनकी शिकायत कहां दर्ज करायी जाए।

-बैरहना एरिया में रहने वाले आशीष कुमार ने बताया कि मधवापुर सब्जी मंडी में तमाम सब्जियों की दुकान है।

-इस एरिया के ज्यादातर दुकानों पर अदरक और लहसुन 40 रुपए पाव के हिसाब से बेच रहा है।

कहां महंगा है, सही तो है रेट

-आशीष ने बताया कि उन्होंने जब एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी नम्बर 0532-2266098 पर कॉल किया तो पहले तो कहा गया कि यहां पर सिर्फ कोरोना से संबंधित शिकायतें ही दर्ज करायी जा सकती हैं।

-बहुत जोर देने पर पूछा गया कि अच्छा बताइए आपकी क्या शिकायत है?

-इस पर जब आशीष ने जब ओवर रेटिंग की बात बताई और लोकेशन बताया तो फोन उठाने वाले शख्स ने कहा कि कहां महंगा है। यही तो रेट है।

-इतना कह कर फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया। ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कहां पर ओवर रेटिंग वालों की शिकायत दर्ज करायी जाए।