ALLAHABAD: निर्वाचन आयोग के आदेश पर फूलपुर संसदीय सीट के उपचुनाव से मतदान कर्मचारियों के मताधिकार को लेकर एक नया बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत अब मतदान कर्मचारी भी आम मतदाताओं की तरह वोटिंग वाले दिन ही ईवीएम से मतदान करेंगे। वे जिस मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे वहीं मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उन्हीं मतदान कर्मचारियों को मिलेगी, जो लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं। इसके लिए बुधवार तक बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज में बने सुविधा केंद्र में इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) दिया जाएगा। इसके जरिए ही मतदान कार्मिक वोट कर सकेंगे। मतदान कर्मचारियों को ड्यूटी आदेश और फोटोयुक्त मतदाता पहचान की छाया प्रति सुविधा केंद्र पर जमा करनी होगी।