कई जगह से ये आवाजें आ रही हैं कि अब महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के बाकी दो फॉरमेंट्स से भी रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. पर धोनी ने कह दिया है कि वे अभी सन्यास नहीं ले रहे और 2019 का वर्ल्ड कप खेलने के लिए भी रेडी हैं. उनकी इस बात का पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ भी सर्मथन करते हें उनका कहना है कि मौजूदा क्रिकेटरों को ही 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप तक खेलने देना चाहिए. और वनडे क्रिकेट में धोनी ही टीम के कप्तान होने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. उन्होंने ये भी कहा कि टीम के हार जाने के बाद इस तरह की बातें होती हैं लेकिन धोनी से अच्छा विकल्प कोई नहीं है. हम उससे बेहतर कप्तान कहां से लाएंगे. धोनी की फिटनेस कमाल की है और जब तक वह फिट है उसे खेलना चाहिए.  

टीम इंडिया 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी. हालाकि उससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अपने सारे सात मैच जीते थे. इसीलिए गायकवाड़ को लगता है कि इन्हीं खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए. उन्हें विश्वास है कि ये प्लेयर अगले वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गायवाड़ ने कहा कि वर्तमान टीम लंबे समय ती खेलने की क्षमता रखने वाली टीम है उसे सिर्फ अनुभव चाहिए जो समय के साथ मिल जाएगा.

गायकवाड़ को लगता है कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजी अगर बेहतर होती तो सेमी फाइनल का लक्ष्य हासिल करना आसान होता. हालाकि सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन बीच के बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं पूरी की. उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि और किस टीम ने सात मैचों में 70 विकेट लिए थे. पर उन्होंने इसे ज्यादा चिंता का विषय नहीं बताया और कहा कि ये कुछ और अनुभव हासिल करने का मसला है और हमारे पास चार साल लंबा समय है यह टीम आने वाले समय में और निखरेगी.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk