RANCHI : रिम्स के बेसमेंट में अगर पानी जमा मिला तो संबंधित विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरेगी। डिप्टी डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) गिरिजा शंकर प्रसाद ने मंगलवार को सुपरिंटेंडेंट और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के साथ हॉस्पिटल के बेसमेंट स्थित कई विभागों का जायजा लिया। उन्होंने बेसमेंट में जल जमाव व गंदगी पर नाराजगी जताई। डिप्टी डायरेक्टर ने मौके पर कहा कि जल जमाव जैसी स्थितियों पर नजर रखने के लिए चार कर्मी चौबीस घंटे तैनात रहेंगे.गौरतलब है कि रिम्स के इंस्पेक्शन के लिए हाईकोर्ट से टीम आनेवाली थी। इसी वजह से साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर रिम्स प्रशासन सुबह से ही रेस थी।

कचरा हटा कर दिया डंप

रिम्स के बेसमेंट में स्थित कई विभागों के पास जल जमाव के साथ कचरा भी पड़ा था। खास बात है कि सफाई करने के सिलसिले में कचरे को तो निकाल दिया था, लेकिन उसे वहीं दीवार के पास उसे डंप कर दिया गया था। जब डिप्टी डायरेक्टर, सुपरिंटेंडेंट व डिप्टी सुपरिंटेंडेट की इसपर नजर पड़ी तो वे भड़क उठे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को झाड़ पिलाते हुए कहा कि इस हालात में यहां बीमारियां ही पनपेंगी। ऐसे में उन्होंने तत्काल कचरे को हटाने के निर्देश दिए।