- 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

- मतगणना के बाद विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

- सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी मतगणना

Meerut: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की आज होने वाली मतगणना के लिये कताई मिल परतापुर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण डीएम बी। चन्द्रकला व आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने किया। डीएम ने बताया कि मतगणना 11 मार्च को प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी, पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी। मतगणना के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध के निर्देश डीएम ने दिया। स्ट्रांग रूम सुबह 7 बजे प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं व प्रेक्षकों की उपस्थिति में खुलेगा।

72-कुल प्रत्याशी

7-विधानसभा

हाईलाईट्स

-43 सिवालखास, 49 मेरठ दक्षिण, 47 मेरठ कैन्ट की मतगणना एक हॉल में।

- 46 किठौर, 48 मेरठ शहर, 44 सरधना, 45 हस्तिनापुर की मतगणना अलग-अलग हॉल में।

-कुल 5 हॉल में मतगणना

-23 राउंड में मेरठ शहर की मतगणना

-मेरठ दक्षिण में 30 राउंड

-मेरठ कैन्ट में 29 राउंड

-सिवालखास में 23 राउंड

-किठौर में 25 राउंड

-हस्तिनापुर में 24 राउंड

-सरधना में 24 राउंड

---

7 विधानसभा 7 प्रेक्षक

इन नंबरों से प्रेक्षक को करें शिकायत

विधानसभा क्षेत्र प्रेक्षक लाइजनर अधिकारी मोबाइल नंबर

43 सिवाल खास नितिन कुमार यादव यतन बंसल 09457382487

44 सरधना सुनीता वर्मा संदीप कुमार 09918591777

45 हस्तिनापुर स्मिता सारंगी मोहित कुमार भारद्वाज 07235001657

46 किठौर ई। रमेश कुमार राजीव कुमार वर्मा 07235001660

47 मेरठ कैन्ट रमेश कुमार गन्ता जितेन्द्र कुमार 07235001631

48 मेरठ मदन सिंह काला वैभव कुमार शर्मा 09319183737

49 मेरठ दक्षिण सुमन केथरिन किसपोटा प्रदीप दुबे 094544465650

---

एक टेबल पर 4 कार्मिक

-मतगणना के प्रत्येक हॉल में 15 टेबल होंगी।

-14 टेबल पर मतगणना होगा तथा एक टेबल रिटर्निंग ऑफीसर (आरओ) की होगी। -हर टेबल पर 4 कार्मिक, जिसमें एक पर्यवेक्षक, एक काउटिंग सुपरवाईजर व दो काउटिंग एसिस्टेंट होंगे।

-प्रेक्षक के साथ दो मतगणना कार्मिक तैनात होंगे।

-आरओ टेबल पर दो मतगणना पार्टी रहेंगी।

-हर विधानसभा के लिये मतगणना कार्मिकों की तीन पार्टी रिजर्व में रहेंगी।

-546 कर्मचारियों की शुक्रवार को द्वितीय रैंडमाइजेशन के बाद तैनाती की गई।

---

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शनिवार प्रात: 8 बजे से काउंटिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। आयोग की ओर से विधानसभावार प्रेक्षक की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल अथवा जनपद के किसी भी हिस्से में विजय जुलूस पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

-बी। चंद्रकला, डीएम, मेरठ