मुंबई (मोहर बसु)। रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'मर्दानी 2' के साथ रानी देशभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाओं पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यही नहीं, इस लिहाज से उन्होंने शुरू कर दी है महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी। अपनी इसी मुहिम के दौरान रानी आधी रात के वक्त पहुंची मुंबई की सड़कों पर नाइट पेट्रोलिंग टीम के पास और वहां मिलीं स्पेशल लेडी कॉप्स से।


रानी ने किया दिल से सैल्यूट
यहां रानी पेट्रोलिंग टीम की लीडर कल्पना सुरवसे से मिलीं और उनके काम को समझने के बाद कहा, सख्त निगरानी से ही बड़े से बड़े अपराधों को रोका जा सकता है। दिन-रात हमारी सुरक्षा करने के लिए मैं अपने देश की पुलिस को सलाम करती हूं। सिर्फ इनकी वजह से ही हम शांति से रहते हैं। इन सबसे मिलकर आंखों को खोलने वाला एक्सपीरियंस हुआ है। उनके 12 घंटे की शिफ्ट को समझने के साथ ही यहां रानी ने उनसे वुमेन सेफ्टी से जुड़े इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स पर भी डिस्कशन किया।

पेट्रोलिंग हेड ने दिए टिप्स
इस डिस्कशन में कल्पना सुरवसे ने महिला यात्रियों के लिए सिचुएशनल अवेयरनेस पर जोर दिया। उन्होंने कहा, आपकी जर्नी छोटी हो या बड़ी, उसको शुरू करने से पहले हमेशा गाड़ी का नंबर जरूर नोट कर लें। ऐसा करने से कहीं बुरे फंसने पर आप वो नंबर पुलिस या अपने रिलेटिव्स को तुरंत भेज सकती हैं। साथ ही आपके पास अगर फोन पर जीपीआरएस फेसिलिटी है, तो सफर के दौरान उसे ऑन रखें ताकि उसके मैप पर आप ये बराबर देखती रहें कि आप कौन से रूट पर हैं या आप सही रूट पर हैं भी या नहीं। इससे जरूरत पडऩे पर हमारे लिए आपकी लोकेशन को ट्रैक करना भी आसान होगा। इन लेडी कॉप्स से मिलने को रानी ने खुद के लिए बहुत बड़ा और अच्छा एक्सपीरियंस बताया।&& &

mohar.basu@mid-day.com

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk