RANCHI: फोटोग्राफी सीखने की ललक रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। इस हुनर को सीखने के लिए रांची में एक इंस्टीटयूट का शुभारंभ किया गया है। रातू रोड रिलायंस फ्रेश के पीछे व्हाइट कैमरा स्कूल ऑफ फोटोग्राफी इंस्टीट्यूट की शुरुआत की गई है। इस इंस्टीट्यूट में स्टील फोटो और वीडियोग्राफी के कोर्स कराए जाएंगे। इंस्टीट्यूट डायरेक्टर मिकी नाग ने बताया कि झारखंड बिहार में यह पहला इंस्टीटयूट है, जहां फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाई जाएंगी। स्टील फोटोग्राफी के एंगल से लेकर कैमरा के हर पार्ट के बारे में बताया जाएगा। साथ ही वीडियोग्राफी के भी कोर्स कराए जाएंगे। मिकी ने बताया कि फोटोग्राफी की चाहत रखने वाले स्टूडेंट 1500 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। डिप्लोमा इन फोटोग्राफी, वेडिंग फोटोग्राफी, फूड फोटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, फैशन फोटोग्राफी समेत अन्य कोर्स कराए जाएंगे। जिन स्टूडेंट के पास कैमरा नहीं है उन्हें कैमरा भी दिया जाएगा। इसके अलावा जिन स्टूडेंट के पास पहले से कैमरा होगा, उन्हें वाइल्ड रिपोर्टिग के लिए सुंदर वन ले जाया जाएगा। कोर्स सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद रांची और दिल्ली में प्लेसमेंट भी दी जाएगी। कोई भी स्टूडेंट आकर संपर्क कर सकता है।