डॉक्टरों के कोट को देखकर इंसानों की धड़कन ही नहीं बढ़ती बल्कि हाल ही में की गई एक रिसर्च में कहा गया है कि कुत्तों का भी ब्लड प्रेशर डॉक्टर की चमकती सफेद ड्रेस को देखकर बढ़ जाता है. रिसर्च से पता चला है कि वेटेरिनरी हॉस्पिटल (जानवरों के अस्पताल) में पहुंचने पर टेंशन की वजह से ग्रे हाउंड जैसे मजबूत कुत्ते का भी ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

white coat डॉक्टर्स से डरते हैं कुत्ते

यह दावा हाल ही में जर्नल आफ वेटेरिनरी इंटरनल मेडिसिन ने किया है. उसकी रिसर्च के मुताबिक कुत्तों में ब्लड प्रेशर का मैक्सिमम नम्बर जिसे एवरेज सिस्टोलिक आर्टीरियल प्रेशर भी कहा जाता है, घर की तुलना में वेटेरिनरी के पास पहुंचने पर 30 प्वाइंट ज्यादा हो गया.

white coat डॉक्टर्स से डरते हैं कुत्ते

यह रिसर्च कुत्तों और इंसानों पर प्रोटीन के इफेक्ट की कम्पैरिटिव स्टडी करने के लिये किया गया था. मगर जब रिसर्चर्स ने कुत्तों के इस स्पेशल बिहेवियर को आब्जर्व किया तो इसको भी रिसर्च में शामिल कर लिया. मालूम को कि रिसर्च इस बात के लिये किया जा रहा था कि आखिरकार क्यूं समान प्रोटीन का असर कुत्तों और इंसानों दोनों पर ही एक जैसा होता है.

Don’t want to create an awkard scene at the vet’s clinic? Then it’s important to make your pet enjoy the company of the veterinarian. Read this story- http://www.inextlive.com/lifestyle/Social-Life/Is-your-pet-scared-of-the-vet!@$

International News inextlive from World News Desk