जिनेवा (रॉयटर्स) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप प्रशासन अपनी फंडिंग के निलंबन पर फिर से विचार करेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका मुख्य ध्यान महामारी को समाप्त करने और जीवन बचाने पर है। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेबिरीयीसस ने कहा, 'अधिकांश देश अभी भी अपने महामारी के शुरुआती चरण में हैं, वहीं कुछ देश महामारी से जल्दी प्रभावित हुए हैं, वहां मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोई गलती न करें कि हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। यह वायरस लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा।' बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ द्वारा महामारी से निपटने की आलोचना की और घोषणा की कि वह यूएन एजेंसी के लिए अपनी फंडिंग को रोक रहे हैं।

उम्मीद है अमेरिका करेगा डब्ल्यूएचओ के काम का समर्थन

टेड्रोस ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि फंड को रोकने पर पुनर्विचार किया जाएगा और अमेरिका एक बार फिर डब्ल्यूएचओ के काम का समर्थन करेगा और जीवन को बचाना जारी रखेगा। मुझे उम्मीद है कि अमेरिका मानता है कि यह एक महत्वपूर्ण निवेश है, न केवल दूसरों की मदद करने के लिए बल्कि अमेरिका की सुरक्षा के लिए भी।' वहीं, डब्ल्यूएचओ के शीर्ष आपात विशेषज्ञ डॉ. माइक रयान ने वैश्विक यात्रा को जल्दी खोलने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इसके लिए 'केयरफुल रिस्क मैनेजमेंट' की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, सोमालिया में संक्रमितों की संख्या में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा, डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने देशों से तैयारियों में निवेश जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि केवल 76 प्रतिशत देशों के पास मामलों का पता लगाने के लिए निगरानी प्रणाली है।

International News inextlive from World News Desk