जिनेवा (एपी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा कि यूरोप में हालात में सुधार होने के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण से फैलने वाली महामारी दुनिया भर में अभी और ज्यादा प्रकोप बरपाएगी। सोमवार को टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रविवार तक अमेरिका और दक्षिण एशिया के 10 देशों से करीब 75 प्रतिशत मामले संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को रिपोर्ट की गई है। हालांकि दुनिया के कुछ देशों से सकारात्मक रुझान आ रहे हैं।

10 दिनों में 1 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले रिपोर्ट

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि पिछले 10 दिनों में 100,000 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। रविवार तक 136,000 मामले थे जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। टेड्रोस ने कहा कि अफ्रीकी देशों में संक्रमण के मामले अब भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें लगातार नये इलाके जुड़ते जा रहे हैं जहां पहले संक्रमण के मामले नहीं थे। या उन इलाकों में 1,000 से कम मामले थे। उनका कहना था कि इन देशों में मुख्य भय उनके कम मामले ही हैं, जिनसे वे मानकों का सख्ती से पालन में लापरवाही बरत रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk