कानपुर। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को रिलीज हुए करीब चार दिन हो रहे हैं। फिल्म देखने से पहले इसके ट्रेलर को लोगों ने खूब इंज्वाॅय किया। वहीं हाल ही में रजनीकांत की फिल्म '2.0' और 'जीरो' का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया जा रहा है। अब ये जानना काफी दिलचस्प है कि तीनों में से किस ट्रेलर को सबसे ज्यादा बार देखा गया है। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्रेलर 26 सितंबर को रिलीज किया गया था। यानि कि करीब 48 दिनों के भीतर यूट्यूब पर इसके ट्रेलर को 9 करोड़ 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान','जीरो' और '2.0' के ट्रेलर व्यूज में छिडी़ जंग,जानें किसे देखा गया सबसे ज्यादा बार

2.0 को के ट्रेलर को मिल चुके इतने व्यूज

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है। इस ट्रेलर के लाॅन्च होते ही इसने तहलका मचा दिया है। '2.0' का ट्रेलर 3 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। यानी ट्रेलर रिलीज के महज 10 दिनों के भीतर ही इसे यूट्यूब पर 2 करोड़ 52  लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। मालूम हो कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 29 नवंबर को रिलीज की जाएगी।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान','जीरो' और '2.0' के ट्रेलर व्यूज में छिडी़ जंग,जानें किसे देखा गया सबसे ज्यादा बार

शाहरुख खान की जीरो ने बटोरे इतने व्यूज

'2.0'  और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के यूट्यूब ट्रेलर व्यूज के बाद अब शाहरुख खान की 'जीरो' के ट्रेलर व्यूज के बारे में जानते हैं। शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर शाहरुख के जन्मदिन पर ही जारी किया गया। फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ 11 दिनों में ही 8 करोड़ 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। मालूम हो जीरो मूवी 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान','जीरो' और '2.0' के ट्रेलर व्यूज में छिडी़ जंग,जानें किसे देखा गया सबसे ज्यादा बार

तीनों में सबसे ज्यादा व्यूज इस ट्रेलर को मिले

तीनों ही फिल्में दमदार हैं और उनके ट्रेलर भी इतने शानदार हैं कि व्यूज के मामले में एक दूसरे को बराबर टक्कर दे रहे हैं। तीनों में सबसे कम दिनों में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला ट्रेलर शाहरुख की फिल्म 'जीरो' का है। 'जीरो' ने महज 11 दिनों में 8 करोड़ से अधिक व्यूज बटोर लिए वहीं '2.0' ने 10 दिनों में सिर्फ ढाई करोड़ व्यूज ही जोड़े हैं। वहीं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ट्रेलर व्यूज की बात की जाए तो 50 दिनों में इसने सिर्फ 9 करोड़ प्लस व्यूज ही बटोरे हैं।

Box Office Collection: 3 दिन में 100 करोड़ी बन कर भी नहीं टिक पा रही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां', इस वजह से हुआ बुरा हाल

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को तोड़ना होगा बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान ही की इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk