कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीट का परिणाम कल आ गया। भाजपा ने इस बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 255 सीट पाकर बहुमत हासिल किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी ने कई रिकाॅर्ड तोड़े और 37 साल बाद यूपी में कोई सत्ताधारी मुख्यमंत्री दोबारा सीएम बनने जा रहा है। हालांकि भाजपा के लिए एक निराशाजनक खबर भी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जो सिराथू सीट से चुनाव लड़े थे। वह हार गए हैं। केशव प्रसाद को अपना दल (कमेरावादी) की Pallavi Patel ने 7337 वोटों के अंतर से मात दी। हालांकि ये मार्जिन काफी कम है मगर मौर्य के लिए हार काफी बड़ी है।

कौन हैं पल्लवी पटेल
41 साल की Pallavi Patel अपना दल (कमेरावादी) की उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने जिस सिराथू सीट से चुनाव लड़ा वह कौशांबी में आती है अौर यहां उनका ससुराल है। पल्लवी की बहन अनुप्रिया पटेल हैं जो अपना दल (सोनेलाल) पार्टी से हैं। इस चुनाव में दोनों बहनें पल्लवी और अनुप्रिया एक-दूसरे की विरोधी थी क्योंकि अपना दल (कमेरावादी) ने सपा से गठबंधन किया था वहीं अपना दल (सोनेलाल) बीजेपी के साथ है।

पल्लवी पटेल को मिले 46 परसेंट वोट
सिराथू सीट पर आए परिणाम में Pallavi Patel ने करीबी अंतर से जीत दर्ज कर केशव प्रसाद मौर्य को करारी हार दी। केशव प्रसाद को कुल 98941 वोट मिले थे। उनका वोट परसेंट 43.28 परसेंट रहा जबकि पल्लवी पटेल को 106278 मत मिले और उनका वोटिंग परसेंट मौर्य से तीन परसेंट ज्यादा है। हालांकि इस सीट पर बसपा ने भी अपना कैंडीडेट खड़ा किया था मगर उन्हें सिर्फ 4 परसेंट वोट मिले। बसपा प्रत्याशी मुनसाब अली के खाते में सिर्फ 10073 वोट आए।

National News inextlive from India News Desk