नई दिल्ली (एजेंसियां)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला कर लिया है। इसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि अब कौन होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? इसी पर चर्चा भी शुरू हो गई है। इसलिए यहां पर अब यह देखना अहम होगा कि एनसीपी का अध्यक्ष पवार परिवार से होगा या परिवार के बाहर से। अगर परिवार की बात करें तो सुप्रिया सुले शरद पवार की अपनी बेटी हैं और अजीत पवार शरद पवार के भतीजे हैं। एक कमेटी तय करेगी कि इन दोनों में से किसी एक को कमान मिलेगी या फिर किसी तीसरे चेहरे को चुना जाएगा।

अजीत पवार
वहीं शरद पवार के इस फैसले के बाद राजनीति गलियारों में एनसीपी का नया अध्यक्ष कौन पर कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अध्यक्ष पवार के ही परिवार से आने वाली सुप्रिया सुले को चुना जाएगा और अजित पवार को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर तरजीह दी जाएगी। अजीत अनंतराव पवार महाराष्ट्र भी एनसीपी से संबंधित एक बड़े राजनेता हैं। उन्होंने राजनेता बनने के लिए अपने चाचा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के नक्शेकदम पर चलना चुना। उन्हें उनके अनुयायियों और करीबी लोगों द्वारा 'दादा' (बड़े भाई) के रूप में जाना जाता है।

सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं। सुप्रिया ने अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी से वाटर पाल्यूशन पर स्टडी किया है। 2011 में सुप्रिया ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक कैंपेन चलाया था। वर्तमान में वह एनसीपी की नेता और बारामती से सांसद हैं। वह 2009 से ही इस सीट से सांसद हैं। सुप्रिया सुले ने सदानंद भालचंद्र सुले के साथ शादी की। क अखबार में पत्रकार के तौर पर काम करने वाली सुप्रिया ने 2006 में राज्यसभा सदस्य के रूप में राजनीति में कदम रखा। सुप्रिया पिता की तरह ही सक्रिय रहती हैं। सुप्रिया को महाराष्ट्र में लोग सुप्रिया ताई के नाम से बुलाते हैं।

National News inextlive from India News Desk