डब्ल्यू एचओ के निशाने पर है भारत

एएफपी रिपोर्ट करने वाले एके मिश्रा ने जताई हत्या की आशंका

ALLAHABAD: शेर की तरह दहाड़ने वाला डब्ल्यूएचओ अपनी इच्छा नहीं बल्कि शक्तिशाली देशों के इशारे पर काम कर रहा है। एके मिश्रा के मामले में डब्ल्यूएचओ सत्यता को दरकिनार कर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को गुमराह भी कर चुका है, जिनकी फाईल आज भी राष्ट्रपति भवन में न्याय की गुहार लगा रही है। डा। एचएल मिश्रा ने आई नेक्स्ट से बातचीत में यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में एके मिश्रा व पोलियो के प्रोजेक्ट मैनेजर हामिद जाफरी-पाकिस्तान-के बीच तू-तू मैं-मैं हुई थी। सवाल उठने पर डब्ल्यूएचओ ने हामिद जाफरी को पद से हटा दिया था और उनकी जगह अमेरिका की लेडी अधिकारी नाटा को रखा गया था। डा। एके मिश्रा आज भी सच पर कायम हैं। जिन्हें फंसाने के लिए कई साजिश रची गई। डब्ल्यूएचओ के अधिकारी बात करने से भाग रहे हैं। वहीं एके मिश्रा की हत्या कराने की साजिश भी रची जा रही है। यह संगठन संदिग्ध पोलियो की रिपोर्ट करने वाले चेहरे को फंसाने के लिए आज भी यह रास्ता ढूंढता रहता है।