विवादित बयान

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर भाजपा के एक नेता ने विवादित बयान दिया है। भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप वाष्र्णेय ने एलान किया है कि जो शख्स कन्हैया कुमार की जुबान काटकर लाएगा उसे पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल कुलदीप कन्हैया कुमार की तरफ से भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी से नाराज है। 'कुलदीप ने कहा कन्हैया ने हमारे प्रधानमंत्री, पार्टी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं। उसने बाकी लोगों को नारे लगाने के लिए उकसाया है इसलिए मैं कन्हैया की जीब काटकर लाने वाले शख्स को पांच लाख रुपए का इनाम दूंगा।'

अंतरिम जमानत पर रिहा हुए हैं कन्हैया

कुलदीप वाष्र्णेय के इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया है। कई नेताओं ने कुलदीप के बयान की कड़ी आलोचना की है। गौरतलब है कि कन्हैया कुमार को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वो अंतरिम जमानत पर बाहर है। कन्हैया ने जेल से बाहर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला किया था।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk