नई दिल्ली (एएनआई)। हालांकि साल दर साल आधार पर बढ़ी है। खनिज तेल, बेसिक मेटल, गैर खाद्य पदार्थ, खाद्य उत्पाद, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, केमिकल तथा केमिकल प्रोडक्ट महंगे हो गए। यही वजह है कि पिछले वर्ष के सितंबर की तुलना में इस वर्ष सितंबर में महंगाई बढ़ी है। पिछले साल सितंबर में महंगाई दर 1.32 प्रतिशत पर थी।

मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट के भाव में उछाल

सितंबर 2021 में ईंधन तथा ऊर्जा कीमतें घट कर 24.81 प्रतिशत रह गई। यह दर अगस्त में 26.09 प्रतिशत थी। वहीं सितंबर में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट की कीमतें उछल कर 11.41 प्रतिशत पर पहुंच गई। पिछले महीने यह दर 11.39 प्रतिशत पर थी। फूड इंडेक्स में लगातार तेजी आई है। सितंबर में यह 159.8 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि अगस्त में यह 159.6 प्रतिशत पर थी।

खाद्य महंगाई गिर कर 1.14 प्रतिशत

उद्योग तथा वाणिज्य मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि डब्ल्यूपीआई फूड इंडेक्स अगस्त में 3.43 प्रतिशत थी जो सितंबर में गिर कर 1.14 प्रतिशत रह गई है। सब्जियों की महंगाई -32.45 प्रतिशत थी। वहीं कच्चा तेल तथा नेचुरल गैस की महंगाई 43.92 प्रतिशत थी।

Business News inextlive from Business News Desk