खाने-पीने की चीजें मंहगी
थोक महंगाई की दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। थोक महंगाई दर मार्च में -0.85 फीसद के मुकाबले अप्रैल में 0.34 फीसद हो गई है। पिछले साल इसी महीने ये (-)2.43 फीसद थी। 17 महीने बाद थोक महंगाई दर निगेटिव से पॉजिटिव जोन में आई है। अप्रैल में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 3.73 फीसदी से बढ़कर 4.23 फीसदी रही है। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 2.13 फीसदी से बढ़कर 2.34 फीसदी हुई है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर -0.13 फीसदी से बढ़कर 0.71 फीसदी रही है।

किसमें कितना हुआ इजाफा

अप्रैल में सब्जियों की महंगाई दर -2.26 फीसदी से बढ़कर 2.21 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में दालों की महंगाई दर 34.45 फीसदी से बढ़कर 36.36 फीसदी रही है।महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में चीनी की महंगाई दर 6.19 फीसदी से बढ़कर 16.07 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में केमिकल की महंगाई दर -0.93 फीसदी के मुकाबले -0.79 फीसदी रही है।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk