हालाकि वो बेन एफ्लेक को उनकी बिलव्ड वाइफ से मिलाने वाली फिल्म थी लेकिन इसके बावजूद बेन का कहना है कि उन्हें 2003 में आई अपनी सुपरहीरो वाली फिल्म 'डेयरडेविल' के करने के बारे में रिग्रेट फील होता है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि उनकी आने वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' व्यूअर्स को पूरी तरह एंटरटेन करेगी. फिल्म क्रिटिक्स ने 'डेयरडेविल' को काफी क्रिटिसाइज किया था. हॉलिवुड की एक न्यूज वेबसाइट ने कहा है कि बेन का कहना है कि उन्हें सचमुच 'डेयरडेविल' के लिए अफसोस है. बल्कि बेन ने यहां तक कहा कि उन्हें अपनी हर उस फिल्म को करने का पछतावा है जिसके बारे में उन्हें लगता है कि उनका पिक्चराइजेशन और प्रेजेंटेशन सही नहीं होने की वजह से व्यूअर्स को अच्छा एंटरटेनमेंट नहीं मिल सका.
 
बेन का ये भी कहना है कि वे अपने साथ स्ट्रिक्टली पेश आते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए कुछ स्टैंडर्ड डिसाइड कर रखे हैं जिन्हें सामने रख कर वो अपना बेस्ट देना चाहते हें. वो मानते हैं कि इसके बावजूद वो हमेशा सक्सेजफुल नहीं हो सकते लेकिन उन्हें लगता है कि काम की शुरुआत इसी विल पॉवर के साथ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर 'डेयरडेविल' का रीमेक बना तो वो उसका हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन उन्होंने वादा किया कि बैटमैन वर्सेस सुपरमैन मूवी एक शानदार फिल्म के तौर पर सामने आयेगी क्योंकी इसे बनाने वाले डायरेक्टर जैक स्नाइडर अपने काम की बेहतरीन समझ रखते हैं. वे सब मिल कर एक जबरदस्त मूवी प्रजेंट करने की कोशिश में हैं. बेन ने इस फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर खासी मेहनत की है और वो परफेक्ट शेप में दिख रहे हैं.

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk