करन जौहर मानते हैं कि एज डायरेक्टर वो बहुत शानदार नहीं हैं लेकिन एज प्रोड्यूसर उनमें सीखने का माद्दा बहुत है और वो अपने हर नए डायरेक्टर से कुछ ना कुछ सीखते हैं. करन को लगता है कि अपनी हर फिल्म में उन्होंने कोई ना कोई गलती की है. वो कहते हैं कि जब भी वे बीते वक्त पर निगाह डालते हैं तो उन्हें लगता है कि मैंने हर बार नयी भूल की है. जैसे 'कुछ कुछ होता है' कि स्टोरी घटिया लगती है, तो 'कभी खुशी कभी गम' की लेंथ कम से कम आधा घंटा कम हो सकती थी, जबकि 'कल हो ना हो' का एंड चेज किया जा सकता था और हाल में 'आई स्टूडेंट ऑफ द इयर' को थोड़ा इंटेस और रोमांटिक बनाया जा सकता था.

प्रोड्यूसर, डायरेक्टर से अब एक्टर भी बन चुके करन जोहर इन दिनों डिज्नी यूटीवी के साथ इर फान खान स्टारर और रीतेश बत्रा डायरेक्टेड 'दी लंचबाक्स' के रिलीज की तैयारियों में लगे हैं. उनका कहना है कि मुझे ये सोच कर जलन होती है कि 'दी लंचबाक्स' पूरी तरह से मेरी फिल्म नहीं है. करन के डायरेक्शन में अगली फिल्म नेक्स्ट इयर सितंबर में शुरू होगी.

Karan Johar

करन जोहर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की टिवीटर पर फाइट्स बहुत फेमस रही हैं पर करन ने अब इस सिलसिले को खत्म करने की बात की है. उनका कहना है कि रामू अब बीती बात हो गए हैं और वो किसी और को ढूंढेंगे ऐसे किसी सिलसिले के लिए. हाल में इन दोनों के बीच हुआ टीचर्स डे फाइट एपिसोड काफी चर्चा में रहा था लेकिन करन इसे फाइट का लास्ट सीजन मानते हें और आगे बढ़ जाना चाहते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk