ऐसे शुरु हुई साजिद और दिव्या की लव स्टोरी
सिर्फ 16 साल की उम्र से साजिद नाडियाडवाला दिव्या भारती से पहली बार मिले थे। जिस समय दोनों की मुलाकात हुई उस वक्त गोविंदा और दिव्या भारती फिल्म 'शोला और शबनम' की शूटिंग कर रहे थे। साजिद और गोविंदा अच्छे दोस्त थे इसलिए साजिद गोविंदा से सेट पर मिलने आए थे। इस दौरान गोविंदा ने साजिद को दिव्या से मिलवाया। साजिद की एक बार दिव्या से मुलाकात क्या हुई कि उसके बाद तो वह रोज दिव्या का दीदार करने के लिए सेट पर पहुंचने लगे थे।
इन हालातों में हुई शादी
लंबे समय की दोस्ती और फिर प्यार के एक दिन दिव्या भारती ने अपने प्यार को एक रिश्ते में बदलने के बारे में सोचा। एक इंटरव्यू में साजिद इस बात का खुलासा का भी कर चुके हैं कि दिव्या ने 15 जनवरी , 1992 को उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। बताते हैं कि साजिद को शादी के लिए प्रपोज करने के अगले ही दिन दिव्या भारती का नाम उनके कोस्टार से लिंक किया जाने लगा जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था। दिव्या नें इन अफवाहों को रोकने के लिए साजिद से शादी करने की ठानी ली थी।
बॉलीवुड सेलेब्स जिनकी खुदकुशी से हिल गया फिल्म जगत
क्यों दुनिया से छुपा कर रखी शादी
साजिद और दिव्या ने 20 मई , 1992 को शादी कर ली। दिव्या की हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति दोनों की शादी के गवाह बने। साजिद के मुताबिक दोनों ने दुनिया से अपनी शादी की बात छिपाई क्योंकि दिव्या का करियर बॉलीवुड में शिखर पर था और साजिद अपनी शादी की बात लीक करके दिव्या के करियर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। दिव्या भी यही चाहती थीं। बता दें की साजिद से शादी करने के लिए दिव्या ने धर्म परिवर्तन करके अपना नाम 'सना' रख लिया था।
आज भी रहस्य है इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की मौत
भारती की मौत में फंसे साजिद
साजिद ने अपनी इस लव लाइफ में कई उतार-चढा़व देखे हैं। दरअसल साल 1993 में दिव्या भारती की किसी कारण से अकाल मृत्यू हो गई थी। दिव्या की मौत का जिम्मेदार साजिद को ही समझा जा रहा था और उन पर केस भी कर दिया गया था। बाद में साजिद की लाइफ में जर्नलिस्ट वरदा खान आईं और दोनों की शादी को आज लगभग 15 साल हो रहे हैं।
जानें भारतीय सिनेमा के उन 25 Stars को, जो कम समय में बहुत कुछ देकर दुनिया को कह गये अलविदा...
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk