जानना चाहते हैं लोग

वाइल्ड लाइफ प्रेमी लॉयन सफारी में घूमने के लिए अभी से स्कीम जानने के लिए वन विभाग में आ रहे हैंमगर वन विभाग ने अभी तक लॉयन सफारी में आने वाले टूरिस्ट्स के लिए कोई स्कीम तैयार नहीं की हैकितनी कॉटेज होंगी, उनका चार्ज कितना होगा या फिर यहां के लिए बुकिंग कैसे होगीकितने रेस्ट हाउस होंगे या फिर कितनी गाडिय़ां यहां पर टूरिस्ट्स के लिए अवेलेबल होंगी और कितना शुल्क होगा, इस बारे में अभी तक कोई नीति नहीं बन पाई हैइस बारे में विभाग के लोगों को ही कोई जानकारी नहीं हैइस कारण नए साल में यहां घूमने का सपना देख रहे वाइल्ड लाइफ लवर्स फिलहाल निराश हैं.

लॉयंस को लाने की मशक्कत

इटावा में बन रहे लॉयन सफारी के लिए यूपी में अब तक एशियाटिक लॉयन के दो जोड़े यूपी लाए जा चुके हैंइनमें एक लखनऊ तो दूसरा कानपुर जू में रह रहे हैंदो जोड़े एशियाटिक लॉयन की ब्रीड को लाने के लिए लखनऊ से टीम दीपावली के बाद गुजरात के लिए रवाना होगीइन दोनों जोड़ों को भी लखनऊ में रखे जाने की योजना बन रही हैइसके लिए जू एडमिनिस्ट्रेशन उन्हें यहां रखने की व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है

क्या कहते हैं अधिकारी

लॉयन सफारी की शुरुआत होने के पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगीअभी यहां पर बहुत काम होना बाकी हैलॉयन आने के बाद ही टूरिस्ट्स के लिए भी स्कीम जारी कर दी जाएगी

रूपक डे

वाइल्ड लाइफ चीफ