2जी और 3जी यूजर्स के लिए हो सकता है बड़ा तोहफा
माना जा रहा है कि जनवरी 2017 से शुरू हो सकने वाली बीएसएनएल की फ्री लाइफटाइम वॉयस काल वाली योजना का फायदा 2जी और 3जी यूजर्स भी उठा सकेंगे। लोगों का मानना है कि जब सरकारी टेलीकॉम कंपनी फ्री वॉयस कॉल देगी तो उसमें 2जी और 3जी ग्राहक शामिल होंगे, और वे भी मुफ्त में कॉल कर सकेंगे। जबकि रिलायंस की फ्री वॉयस काल सर्विस सिर्फ 4जी यूजर्स के लिए है। इस विश्वास की वजह ये है क्योंकि विषेशज्ञों के हिसाब से बीएसएनएल इतनी जल्दी अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को VoLTE लायक नहीं बना सकती है।

दिसंबर में हो सकती है घोषणा
उम्मीद जताई जा रही है कि बीएसएनएल की ये घोषणा दिसंबर के महीने में किसी समय सामने आ सकती है। इसके बाद से ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी नए ऑफर्स लाने की होड़ में लग गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि सरकारी कंपनी रिलायंस जियो से सस्ता वॉइस कॉल देगी।

तेजी से हो रही हैं नई घोषणायें
वैसे पिछले दो तीन महीने से बीएसएनएल की ओर से लगातार बड़ी घोषणयें हो रही हैं। जिससे रिलांयस जियो सहित तमाम गैर सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में खलबली मची हुई है। इससे पहले बीएसएनएल ने हाल ही में फ्रीडम प्लान लॉन्च किया था। जिसमें 136 रुपए के प्लान में यूजर्स को 2 साल के लिए लोकल और STD कॉल्स के लिए महज 25 पैसा/ मिनिट देना होता है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने 30 दिन के लिए 1GB डाटा भी फ्री देने की घोषणा की थी। साथ ही बीएसएनएल की संडे कॉल्स योजना भी है, इसमें यूजर्स हर संडे को अनलिमिटेड फ्री कॉल्स का मजा ले सकते हैं।

 

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk