नई दिल्ली (एएनआई)। शिरोमणि अकाली दल पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने का ऐलान कर चुकी है। वहीं अब शिरोमणि अकाली दल दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भी एनडीए के पार्टनर के रूप में सभी पद छोड़ने जा रही है। सोमवार को दिल्ली शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि हमने दिल्ली नगर निगम सहित एनडीए के साथ वाले सभी पदों को छोड़ने का फैसला किया है।

करीब 20 साल से ज्यादा पुराना गठबंधन खत्म करने का फैसला

किसान बिल पर विरोध और नाराजगी के चलते शिरोमणि अकाली दल ने करीब 20 साल से ज्यादा पुराना गठबंधन खत्म कर दिया है। शिरोमणि अकाली दल की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई कोर समिति की शनिवार रात बैठक में भाजपा नीत राजग से अलग होने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया था। बैठक की अध्यक्षता अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की और एनडीए छोड़ने का निर्णय तीन घंटे से अधिक ज्यादा चली बैठक के बाद आया।

तीन नए कृषि क्षेत्र सुधार अधिनियमों को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

बता दें कि हाल ही में संसद में पास कृषि सुधार तीन विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल नाराज है। वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को इन विधेयकों पर अपनी सहमति दी।तीन नए कृषि क्षेत्र सुधार अधिनियम हैं। किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता अध्यादेश, 2020, आवश्यक वस्तु अधिनियम इसमें शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk