PATNA: प्रदेश के विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन पढ़ाई की रिर्पोट हर हफ्ते देनी होगी। लॉकडाउन के चलते राजभवन कार्यालय की ओर से कुलपतियों को यह आदेश जारी किया गया है। यूजीसी ने पहले ही उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ायी कराने के आदेश जारी किए हैं। स्थिति पर गौर करें तो अभी 30 फीसदी से ज्यादा सिलेबस अधूरा है। विद्यार्थियों को वीडियो कॉल, व्हाट्सएप, यूट्यूब व अन्य संसाधनों के जरिए पढ़ाई सुनिश्चित करायी जा रही है। सभीविश्वविद्यालयों को इसकी पूर्ण रिपोर्ट कंपाइल करके राजभवन को देनी होगी।

रेडक्रॉस की अहम भूमिका : गवर्नर

राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को राजभवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के बिहार शाखा के अधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जन जागरूकता फैलाने में रेडक्रॉस सोसाइटी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आदेश दिया कि संकट की इस घड़ी में सोसाइटी के सभी पदाधिकारी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों समेत नोडल अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय के साथ कोरोना से आम लोगों के बचाव के लिए कार्य करें।