- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉप थ्री लखनऊ में होंगे पुरस्कृत

मेरठ : माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2014 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में जिले में टॉप स्थान पाने वाले मेधावियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। 22 अगस्त को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अन्य सभी जिलों के टॉपर्स के साथ ही मेरठ के नौ टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा। इनमें हाईस्कूल के चार और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पांच विद्यार्थी हैं। डीआइओएस अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय की ओर से इन विद्यार्थियों को 22 अगस्त को लखनऊ ले जाने का निर्देश मिला है। जल्द ही इन बालक-बालिकाओं से संपर्क कर उन्हें ले जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

ये होंगे सम्मानित

हाईस्कूल टॉपर

- राकेश यादव, 94.17 प्रतिशत, रैंक एक, एसडी इंटर कालेज, सदर

- अदिति, 93.33 प्रतिशत, रैंक दो, बीबीएसएस इंटर कालेज, शास्त्रीनगर

- मानसी रस्तोगी, 93.17 प्रतिशत, रैंक तीन, बीबीएसएस इंटर कालेज, शास्त्रीनगर

- अर्मितामणि त्रिपाठी, 92.83 प्रतिशत, रैंक चार, एसडीएसएसएम इंटर कालेज, कंकरखेड़ा

इंटरमीडिएट टॉपर

- विशाल धीमान, 93 प्रतिशत, रैंक एक, एसडी इंटर कालेज, सदर

- विवेक सिंह, 93 प्रतिशत, रैंक एक, कृषक इंटर कालेज, मवाना

- उत्सव तोमर, 93 प्रतिशत, रैंक एक, बीबीएसएस इंटर कालेज, शास्त्रीनगर

- प्रखर सिंघल, 92.2 प्रतिशत, रैंक दो, एसडी इंटर कालेज, सदर

- आयुष रस्तोगी, 92 प्रतिशत, रैंक तीन, बीबीएसएस इंटर कालेज, शास्त्रीनगर।