लंदन (पीटीआई)। ब्रिटेन की अदालत में नीरव मोदी की दूसरी जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान जज एम्मा अर्बुथनोट ने अभियोजन पक्ष से पूछा कि यदि शराब माफिया विजय माल्या भी भारत में प्रत्यर्पण करता है तो क्या उसे और भगोड़े हीरा व्यापारी को जेल के एक ही सेल में रखा जायेगा। शुक्रवार को सुनवाई की शुरुआत में, वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की चीफ मजिस्ट्रेट अर्बुथनोट ने कहा, 'क्या हम जानते हैं कि भारत के किस जगह पर मोदी की तलाश की जा रही है और उसे किस जेल में रखा जायेगा। बता दें कि उन्हें क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) ने भारत सरकार की ओर से बहस करते हुए कहा था कि अगर मोदी को मुंबई वापस भेजा जाता है तो उसे उसी आर्थर रोड जेल की सेल में रखा जा सकता है, जिसे माल्या के लिए तैयार किया गया था।

वीडियो में दिखाया गया था जेल का सेल
इस पर जज ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि क्या यह भी वैसी ही सेल है, जैसा कि माल्या प्रत्यर्पण ट्रायल के दौरान हमारे सामने वीडियो में पेश किया गया था? बता दें कि भारत ने ब्रिटेन की अदालत को सूचित किया है कि माल्या को मुंबई के आर्थर रोड जेल परिसर के अंदर दो मंजिला इमारत में स्थित उच्च सुरक्षा बैरक में से एक में रखा जाएगा। इसके अलावा भारत ने कथित तौर पर ब्रिटेन से भगोड़े हिरा कारोबारी 48 वर्षीय मोदी के प्रत्यर्पण की भी मांग की है। माल्या ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में अपना आवेदन दायर किया है और ब्रिटिश गृह सचिव द्वारा हस्ताक्षरित प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति मांगी है। यदि माल्या को भारत वापस भेजा जाता है तो 62 वर्षीय माल्या को उसी जेल परिसर में रखा जाएगा, जिसमें 26/11 मुंबई हमले के आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब को भी रखा गया था।

भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार

लंदन में नीरव मोदी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

International News inextlive from World News Desk