सबसे जरूरी है महिला सुरक्षा
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस हर समय महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा 'हमें दूसरों की तरह घड़ियाली आंसू बहाना नहीं आता, लेकिन हम हर वक्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।बस्सी ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं जो दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के आधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि वो युवा पुलिस अधिकारियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे आगे बढ़कर महिला सुरक्षा के मुद्दों को देखें और अमल पर लाएं क्योंकि उन्हें सरकार से किसी तरह की मदद की अपेक्षा नहीं है। बिना किसी का नाम लिए बस्सी ने कहा कि वो ड्रामेबाजी की फिक्र नहीं करते हैं।

स्मार्ट बनेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस को और स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेगा, साथ ही पुलिस रिकॉर्ड के लिए स्मार्ट एप और ट्रैफिक प्रहरी एप भी लॉन्च किया। लड़कियों की मदद के लिए हिम्मत एप लॉन्च किया गया। उन्होंने बताया कि अब किसी भी शिकायत की डीटेल ऑनलाइन मिलेगी और उसकी जांच की डीटेल भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी।

जड़ खत्म करेंगे अपराध
बस्सी ने कहा कि अपराधियों के पीछे भागने से अच्छा है कि अपराध को जड़ से खत्म किया जाए। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि 16 जनवरी 2015 को महिला टैक्सी की शुरुआत की गई, ताकि महिलाएं ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकें।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk