सेरेना और शारापोवा आमने-सामने

आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस की मारिया शारापोवा ने अपनी जगह बना ली है. शारापोवा ने अपने ही देश की खिलाड़ी एकातेरिना माकारोवा को 6-3 और 6-2 के सेटों से पराजित करके फाइनल में जगह बनाई है. इसके साथ ही सेरेना ने भी अमेरिकी खिलाड़ी मेडिसन कीस को 7-6 और 6-2 के सेटों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. उल्लेखनीय है कि सेरेना विलियम्स ने पिछले साल फाइनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी डोमिनिका सिबुलकोवा को क्वार्टर फाइनल में डिफीट दी थी.

सेरेना नंबर वन खिलाड़ी

अगर बात करें नंबर वन खिलाड़ी की तो सेरेना विलियम्स नंबर एक खिलाड़ी है. गौरतलब है कि सेरेना पांच बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है. यह खिताब उन्होंने 2003, 2005, 2007, 2009 और 2010 की प्रतियोगिताओं में जीते थे. इसके टक्कर में शारापोवा ने सिर्फ एक बार साल 2008 में आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था.

Hindi News from Sports News Desk

inextlive from News Desk