ट्रेन में तस्करी की शराब लेकर बिहार जा रहे दो लोगों को अरेस्ट कर सिपाहियों ने 96 बोतल हरियाणा की शराब बरामद की। ट्रेन नंबर 15910, अवध आसाम में ट्रेन जीआरपी के कांस्टेबल जयवीर शाही और कांस्टेबल अभिषेक कुमार सिंह की ड्यूटी लगी थी। गोंडा में तैनात दोनों कांस्टेबल एसी कोच की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो संदिग्ध लोग ट्रेन में नजर आए। दोनों के हाथ में बड़ा झोला था। सिपाहियों को देखकर दोनों ने झोला ट्रेन के ज्वाइंट पर रखकर चदर से ढक दिया। दोबारा गश्त करते हुए जब सिपाही पहुंचे तो दोनों से कोच में बैठने को कहा। लेकिन दोनों युवक आनाकानी करने लगे। एसी कोच की गैलरी में संदिग्ध हरकत देखकर कांस्टेबल ने सख्ती बरती। तब ज्वाइंट के पास छिपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। दोनों युवकों की पहचान बिहार, वैशाली, राजा पाकड़ के बखरी बराही वार्ड नंबर सात निवासी पप्पू कुमार और मिथुन के रूप में हुई। ट्रेन में शराब की बरामदगी करने वाले कांस्टेबल को एसपी जीआरपी ने शाबासी दी। जीआरपी के ट्विटर एकाउंट पर भी सिपाहियों का गुडवर्क ट्रेंड कर रहा है।