नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार को पाकिस्तान की हिरासत से रिहा हुए और सुरक्षित भारत पहुंचे। भारत के जाबाज फाइटर पायलट के भारत की जमीन पर कदम रखते ही अटारी बाॅडर पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान आधी रात में अमृतसर से दिल्ली लाया गया। इस विंग कमांडर के स्वागत करने के लिए दिल्ली के पालम हवाई अड्डे के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। सिर्फ दिल्ली ही नहीं पाकिस्तानी फाइटर प्लेन F16 को मार गिराने वाले अभिनंदन के आगमन पर पूरे देश में खुशियां मनाई गईं।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गए थे
सूत्रों की मानें तो अभिनंदन को सीधे आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हाॅस्पिटल ले जाया गया। यहां पर उनका मेडिकल जांच होना है। बता दें कि 27 फरवरी को भारत के फाइटर प्लेन मिग 21 के हिट होने के बाद अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पहुंच गए थे। इस दाैरान वहां माैजूद एक भीड़ ने उनका पीछा किया लेकिन पाकिस्तान की सेना ने अभिनंदन को भीड़ से बचाते हुए अपने कब्जे में ले लिया था। वहीं 28 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संसद में कहा था कि शांति के रूप में अभिनंदन वर्धमान को 1 मार्च शुक्रवार भारत को साैंप देंगे।

अभिनंदन वर्तमान की वापसी पर बाॅलीवुड हुआ नतमस्तक, अमिताभ से लेकर शाहरुख तक ने ऐसे दी बधाई

अभिनंदन के लिए झुके विराट कोहली, जानें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे किया विंग कमांडर का स्वागत

National News inextlive from India News Desk