मौसम वैज्ञानिकों ने दिए पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत

तेजी से गिरेगा तापमान, सर्द हवाएं दिन में करेंगी परेशान

Meerut। शहर में बीते 3-4 दिन से धूप की रहमत के चलते शहरवासियों को राहत का एहसास हो रहा है। मगर मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक-दो दिन में बारिश की संभावना बन रही है। यानी दिन वाली सर्दी एक बार फिर लौटेगी और धूप के दर्शन दुलर्भ होंगे। साथ ही शहरवासियों को रात के साथ-साथ दिन में भी सर्द हवाओं से जूझना पड़ेगा।

कोहरे से मिलेगी निजात

मौसम वैज्ञानिक डॉ। ए.एन। सुभाष के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है। जिससे 28 व 29 को बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि बारिश होने की वजह से रात और सुबह को पड़ने वाले कोहरे से लोगों को निजात मिल जाएगी। साथ ही तेजी से तापमान गिरने की संभावना भी मौसम विभाग जता रहा है।

सर्द हवाओं का प्रकोप

बारिश के साथ लोगों को दिन में भी सर्द हवाओं का भी सामना करना पड़ेगा। यूं तो अभी भी सुबह और शाम को सर्द हवाओं का एहसास बच्चों और नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। मौसम विभाग में शनिवार का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।