नई दिल्ली (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट बढ़ कर 81.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। एक दिन पहले तक यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.53 रुपये देने पड़ते थे। इसी तरह यहां डीजल के भाव बढ़ कर 71.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। एक दिन पहले तक दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 71.25 रुपये लग रहे थे।
कच्चे तेल के भाव बढ़ने से महंगा हो रहे पेट्रोल-डीजल
सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने शुक्रवार से अब तक पांच दिनों में पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 95 पैसे महंगा कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 22 सितंबर के बाद अब बढ़ाई गई हैं। तेल कंपनियों ने पिछले दो महीनों तक रेट की दैनिक समीक्षा बंद कर दी थी। कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी के चलते उसके भाव लगातार नीचे बने हुए थे। अब एक बार फिर से कच्चे तेल के भाव बढ़ने लगे हैं जिससे देश में भी पेट्रोल-डीजल के कीमतों की दैनिक समीक्षा शुरू हो गई है।

Business News inextlive from Business News Desk