नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के भाव अब भी 81.06 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल कीमत 87.74 रुपये, चेन्नई में 84.14 रुपये और कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल की कीमत 70.46 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 76.86 रुपये, चेन्नई में 75.95 रुपये और कोलकाता में 73.99 रुपये प्रति लीटर है।
तेजी के बाद कच्चा तेल 45 डाॅलर प्रति बौरल
सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले 55 दिनों से पेट्रोल के रेट एक ही स्तर पर बने हुए हैं। वहीं डीजल की कीमतों में पिछले 45 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुए हैं। पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन के सफलतापूर्वक नतीजों के कारण कच्चे तेल के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ब्रेंट क्रूड के रेट 43.5 डाॅलर से बढ़कर 45 डाॅलर प्रति बौरल के स्तर पर पहुंच गए।

Business News inextlive from Business News Desk