फिर इराक पहुंचा अमेरिका

कुछ सालों पहले ही इराक से अपने फौजी दस्तों को वापस बुलाने के बाद अमेरिका ने फिर से अपने जवानों को इराक भेजने की तैयारी कर ली है. दरअसल इस्लामिक स्टेट मिडिल ईस्ट, यूरोप और अमेरिका की शांति के लिए एक बड़े खतरे की शक्ल लेता दिख रहा है. ऐसी स्थिति में ओबामा प्रशासन ने इस खतरे को शुरूआती दौर में खत्म करने के लिए कमर कस ली है. इसके तहत ओबामा प्रशासन ने पहले दुनिया के 64 देशों के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ मोर्चाबंदी की और हवाई हमले करना शुरू किए. लेकिन इसके बाद भी आईएस की ताकत में कमी आती नही दिख रही है.

कुर्दिश लड़ाकों की मदद में अमेरिकी सैनिक

ओबामा प्रशासन ने 1500 अमेरिकी सैनिकों को इराक भेजने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि अमेरिकी सैनिकों की यह टुकड़ियां इराकी सरकार और कुर्दिश बलों की आईएस आतंकियों से लड़ने में मदद करेंगे. इन टुकड़ियों में इराकी बलों को उनकी योजनाओं को सफल बनाने के लिए सलाह देने वाले एक्सपर्ट्स भी होंगे. इसके अलावा सैनिकों को ट्रेनिंग देने वाला ग्रुप भी इन टुकड़ियों में शामिल होंगे. इसके साथ ही यह सैनिक अगले हफ्ते से इराक पहुंचना शुरू करेंगे.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk