नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रदूषण और कोरोना दोनों की मार झेल रही है। यहां शनिवार को लो विजिबिलिटी, जबरदस्त धुंध के साथ ही हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR-India) के अनुसार, यहां ओवर आल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 313 है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से आनंद विहार (256), आरके पुरम (290) और पटपड़गंज (279) के आसपास के क्षेत्र सहित शहर के अधिकांश हिस्सों में 'पुअर' श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक है। द्वारका सेक्टर 8 और जहांगीरपुरी में हवा की गुणवत्ता क्रमश 303 और 323 के वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बताई गई है।
दिल्ली और एनसीआर में फिर से प्रदूषण में वृद्धि
वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 के बीच एक अच्छा है। 51-100 संतोषजनक है। 101- 200 मध्यम है। 201- 300 खराब है। 301-400 बहुत खराब है और 401-500 गंभीर माना जाता है। वहीं शुक्रवार, 20 नवंबर, 2020 को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में फिर से प्रदूषण में वृद्धि दिखाई दी। सुबह के समय प्रदूषण अधिक था जबकि दिन में कुछ सुधार आय क्योंकि हवा तेज हो गई थी। दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 310 दर्ज किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित 10 स्थानों में शीर्ष पर रहा नोएडा, जहां पीएम 10 रहा 236 और पीएम 2.5 बढ़ते हुए 335 के स्तर पर पहुंच गया है।

National News inextlive from India News Desk