स्पेशल न्यूज

BAREILLY: प्रेम और इजहार का महीना है फरवरी। इसकी शुरुआत होते ही दिल की बात जुबां पर आने में देर नहीं लगती। अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए खासतौर पर वैलेंटाइन मंथ का इंतजार जवां दिलों को पूरे साल रहता है। वैसे तो वैलेंटाइन डे क्ब् फरवरी को सेलीब्रेट होता है लेकिन उससे पहले ही यूथ इसकी तैयारी में जुट जाते हैं। यूथ का साथ देने के लिए मॉल्स और गैलरीज भी सज जाती हैं। साथ ही, वेलकम के लिए रेस्टोरेंट्स भी तैयारी करने लगते हैं।


 

रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक शुरू

वेडनसडे यानि आज वैलेंटाइन डे का पहला दिन यानि रोज डे मनाया जाएगा। जिसके लिए सिटी के फ्लॉवर शॉप ओनर्स ने पूरी तैयारी कर रखी है। कईयों ने अपने लव वन को सरप्राइज देने के लिए बेहतरीन फूलों की लडि़यां पहले ही बुक करा ली हैं। होटल और रेस्ट्रां ने भी ऑर्डर कर रखे हैं। वैसे तो फ्लॉवर्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस खास दिन लाल गुलाब का 'काला कारोबार' होने की पूरी संभावना यूथ जता रहे हैं। रोज यानि गुलाब के नाजुक अहसास से रिश्तों की छुअन में नाजुकता का बोध कराने के लिए ही इस दिन को सेलीब्रेट किया जाता है।

 

वेलेंटाइन वीक के दिन

7 फरवरी रोज डे

8 फरवरी प्रपोज डे

9 फरवरी चॉकलेट डे

10 फरवरी टेडी डे

11 फरवरी प्रॉमिस डे

12 फरवरी हग डे

13 फरवरी किस डे

14 फरवरी वैलेंटाइन डे