जुलाई से होगा शुरू होगा प्रोग्राम, पहले चरण में पहली और दूसरी क्लास में होगा लागू

meerut@inext.co.in

MEERUT : प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब हाईटेक पढ़ाई कर सकेंगे. न्यू सेशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए शासन ने उमंग-2019 रेडीनेस प्रोग्राम जारी किया है. इसके अलावा स्कूलों मे एनरोलमेंट बढ़ाने के लिए भी इस प्रोग्राम का सहारा लिया जाएगा.

पहली व दूसरी क्लास में लागू

रेडीनेस प्रोग्राम उमंग के जरिए पहले फेज में पहली और दूसरी क्लास में इसे लागू किया जाएगा. इसके लिए टीचर्स सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में उमंग ऐपडाउनलोड करेंगे. इसके माध्यम से स्टूडेंट्स को खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उनकी सोचने-समझने की क्षमता में भी वृद्धि की जाएगी.

 

इंग्लिश व मैथ पर फोकस

टेक्नोलॉजी व एजुकेशन की मेन स्ट्रीम से बच्चों को जोड़ने के लिए शुरू इस कार्यक्रम के तहत मैथ और इंग्लिश जैसे विषयों पर खास फोकस किया जाएगा. लैपटॉप व प्रोजेक्टर पर ऑडियो-वीडियो के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा. इसके अलावा ड्राप आउट स्टूडेंट्स को दोबारा स्कूल लाने के लिए भी इस प्रोग्राम का सहारा लिया जाएगा.

 

ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा.

 

ऐप खोलने पर भाषा का चयन करना होगा.

 

इसके बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा. जिसके तहत ओटीपी डालकर नए प्रोग्राम को क्लिक करेंगे.

 

इसमें टीचर खुद को रजिस्टर करेंगे. साथ ही टीचर्स को विभाग की ओर से सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा.

 

प्रोग्राम की मॉनिटरिंग प्रिंसिपल और ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर करेंगे.

 

इस तरह के प्रोग्राम बच्चों को काफी इंट्रेस्टिंग लगते हैं. इससे स्कूल आने-जाने का रूटीन बनता है. एजुकेशन का स्तर भी बढ़ता है.

पुष्पा यादव, प्रिंसिपल, रजपुरा प्राइमरी स्कूल

 

नए सेशन यानी जुलाई से स्कूल आने वाले बच्चों के लिए ये प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है.

सविता, सदस्य, प्राथमिक शिक्षक संघ