GORAKHPUR:

पिपराइच के बैलों में सोमवार की दोपहर को एक महिला ने खुद को कमरे में बंद कर फंदा लगाकर जान दे दी। दोपहर को जब पति खाना खाने घर पहुंचा तो उसकी चीख से आस-पास के लोगों को सूचना हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के मायके वालों के सामने जंगला तोड़कर शव को बाहर निकाला। इलाके के बैलों निवासी आजम के पुत्र अजमेर की शादी इसी थाना क्षेत्र के ग्राम लुहुसी में सलाउद्दीन की पुत्री नाजरून निशा के साथ हुई थी। उसके पास पांच वर्ष का एक बच्चा है। नाजरून के पति अजमेर का कहना है कि सोमवार की सुबह वह अपने पिता के साथ गांव के चौराहे पर स्थित इलेक्ट्रीक की दुकान पर गया था। नाजरून उस समय घर पर अकेले थी। दोपहर में आजम घर पर खाना खाने पहुंचा तो देखा कि नाजरून कमरे में अंदर से कुंडी बंद करके लटकी हुई थी। शोर मचाने पर पास-पड़ोस के लोग पहुंच गए। इसकी सूचना पिपराइच पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके मायके से लोगों के पहुंचने के बाद बीडियो ग्राफी कराने के साथ ही जंगला तोड़ कर दरवाजे की सिटकीनी खुलवाई। इसके बाद लाश उतारा गया। बताया जा रहा है कि उसने सुसाइट नोट भी लिखा है। मगर उसमें क्या लिखा है यह जानकारी नहीं हो पाई है। सुसाइड नोट को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे इंसपेक्टर अरुण कुमार शुक्ल ने कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।